World Cup 2019 IND vs NZ Semifinal: PM Modi and many others congratulate Team India | वनइंडिया हिंदी

2019-07-10 303

It was a not the result that hoards of Indian fans were looking for as Men in Blue went down to New Zealand in the semifinal of the World Cup by 18 runs in Manchester.Chasing 240 to win India were bundled out for 221, falling short by 18 runs to once again head out at the semi final stage of the competition.In the aftermath of the loss, Prime Minister Narendra Modi tweeted saying that it was good to see the fighting spirit from the team.

भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी और उसने ऐसी क्रिकेट भी खेली। लीग मुकाबलों में उसे सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली लेकिन इसके अलावा रद्द मैच को हटा दें सभी मैचों में टीम ने जीत दर्ज की, न्यूजीलैंड से हारकर भारतीय टीम भले ही विश्व कप से बाहर हो गयी है लेकिन भारतियों को अपने टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। पूर्व खिलाड़ियों से लेकर नेता और राजनेता ने विश्व कप के दौरान शानदार क्रिकेट खेलने पर टीम को बधाई दी है।

#WorldCup2019 #INDvsNZ #PMModi